गर्मी में इन कारणों से फट रहे हैं फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां!
गर्मी में इन कारणों से फट रहे हैं फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां!
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
भीषण गर्मी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में इस समय कई जगह पर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर के रखा है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों का तापमान इस समय 48 डिग्री पार है.. जहां लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं वहीं कई जगहों से गर्मी की वजह से फ्रिज, वाशिंग मशीन या एसी फटने की खबर सामने आई है. भीषण गर्मी से एसी, फ्रिज भी फेल होने शुरू हो गए हैं.. आपने बीते दिनों कई खबर ऐसी सुनी होगी जहां फ्रिज, एसी, फटने की घटना सामने आई साथ ही इसकी वजह भी बताई गई थी कि इनके पार्ट्स ज्यादा गर्म हो गए थे इसलिए ये ज्यादा तापमान नहीं झेल पाए जिसके वजह से फ्रिज, या एसी ब्लास्ट हो गए.
इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप इस भीषण गर्मी में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो किन सावधानियों को बरतने की जरूरत है... साथ ही आपको ये भी बतायंगे कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए ताकि आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ ऐसी वारदात न हो...
एयर कंडीशनर
भीषण गर्मी में अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सबसे ज्यादा यूज होता है तो वो एयर कंडीशनर है. गर्मी में इसका इस्तेमाल भी ज्यादा होता है... अब इसके ब्लास्ट होने के कारण बताए तो ऐसा बताया जाता है कि अगर आप सालों साल सर्विस नहीं करवाएंगे और अगर आपके एसी का तापमान ज्यादा हो जायेगा मतलब की अगर इसकी मशीन अंदर से ज्यादा गर्म हो जाएगी तो ये ब्लास्ट हो सकता है.. इसलिए जरूरी है कि इस गर्मी आप अपने एसी की सर्विसिंग कराते रहे.. इसकी कूलिंग भी चेक कराते रहे ताकि आपके एसी का तापमान सामान्य रहे..
अगर आप अपने फ्रिज का कम्प्रेसर वाला साइड किसी ऐसे डायरेक्शन में रखते हैं जहां दीवार हो या वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था ना हो तो, इसकी वजह से कम्प्रेसर जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है इतना ही नहीं इसमें बुरी तरह से धमाका भी हो सकता है. अगर आप इस दिक्कत से फ्रिज को बचाना चाहते हैं तो आपको इस डायरेक्शन में अपना फ्रिज रखने से बचना चाहिए.
फ्रिज में ब्लास्ट
ऐसा बताया जाता है कि फ्रिज के कंप्रेसर की वजह से फ्रिज में ब्लास्ट होता है. अगर आपके फ्रिज का कंप्रेसर दिक्कत कर रहा है और फ्रिज ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो आपको फ्रिज को मकनिक् को दिखाना चाहिए... इस गर्मी में ये बेहद जरूरी है... क्योंकि बढ़ते तापमान की वजह से कोई भी मशीन गर्माहट नहीं झेल पा रही है. इसलिए बेहतर है कि अगर आपके फ्रिज कोई भी दिक्कत आ रहगी हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लीजिये..
साथ ही बता दें कि जब भी लाइट कभी भी रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है. दरअसल ऐसा होने पर रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है और इसमें धमाका हो सकता है.
वाशिंग मशीन
अब वाशिंग मशीन की बात करें तो इसके सतह भी ऐसा ही होता है. ध्यान रहे कि अपने वाशिंग मशीन को ज्यादा तापमान में रखने से बचे. बढ़ता हुआ तापमान वाशिंग मशीन को ब्लास्ट करवा सकता है.