Today is 2025/04/10

हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

 हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

घर के बाहर सो रहे परिवार पर पलटा ओवर लोड बालू से भरा अनियंत्रित ट्रक

ट्रक के नीचे दबने से एक ही परिवार के 8 आठ लोगों की दर्दनाक मौत



मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब मल्लावां कोतवाली इलाके में कटरा बिल्हौर मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास देर रात एक परिवार घर के बाहर सो रहा था तभी बालू से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे परिवार के ऊपर पलट गया जिससे घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं हादसे में एक मासूम बच्ची घायल हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों के शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मल्लावाँ थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे उस परिवार को क्या पता था कि यह रात उनकी आखिरी रात होगी वह खुशी खुशी एक साथ खाना खाए और फिर घर के बाहर सो गए तभी अचानक देर रात ओवरलोड बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर पलट गया जिससे एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना से इलाके में कोहराम मच गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू शुरू किया वहीं जेसीबी और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे सभी शवों को बाहर निकाला गया घटना में सिर्फ एक मासूम बच्ची बच पाई जो घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है घटना की सूचना जिसने भी सुनी वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे सभी शवों को निकलवा कर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही करने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.