Today is 2025/07/17

नैमिषारण्य से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने अधेड़ समेत 3 बच्चों को रौंदा, अधेड़ की हुई मौत, ड्राइवर को गांव वालों ने ड्राइवर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया

नैमिषारण्य से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने अधेड़ समेत 3 बच्चों को रौंदा, अधेड़ की हुई मौत, ड्राइवर को गांव वालों ने ड्राइवर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़ाया 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में नैमिषारण्य से स्नान कर लौट रहे श्रद्बालुओं की कार ने सड़क के किनारे लकड़ी बीन रहे लोगों को कुचल दिया। जिससे एक अधेड़ की वहीं पर मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री व दो और बच्चे ज़ख्मी हो गए। इस बीच स्थानीय लोगों ने कार चालक को बंधक बना लिया, हादसा होने से सीतापुर रोड पर जाम लग गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्ज़े में ले लिया और गांव वालों को समझाबुझाकर ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है



वीओ  -- बताया गया है कि टड़ियावां थाने के सिकरोहरी निवासी 55 वर्षीय बलराम पुत्र भिखारी गुरुवार की सुबह अपनी 16 वर्षीय पुत्री मंजू के साथ गांव के पास ही सीतापुर रोड पर आंधी से टूट कर गिरी लकड़ी बीन रहा था। साथ में गांव के संदीप का 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक और लवकुश का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन भी था। उसी बीच नैमिषारण्य से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी उन्हे कुचलते हुए निकल गई। हादसा होता देख वहां आस-पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और बोलेरो को रोक लिया। उधर ज़ख्मी हुए बलराम वहीं पर दम तोड़ चुका था, जबकि उसकी पुत्री मंजू और कार्तिक व आर्यन ज़ख्मी हालत में पड़े हुए थे। जिन्हे आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। घटना के बाद आक्रोशित गांव वालों ने कर चालक को हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। घटना की सूचना थाने में दी गई। इसके बाद एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और बोलेरो को अपने कब्ज़े में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया है और हादसे की जांच शुरु कर दी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.