टड़ियावां के फुकहा गांव में भीषण आंधी के बीच लगी आग, 50 घर जलकर हुए राख
हरदोई ब्रेकिंग
टड़ियावां के फुकहा गांव में भीषण आंधी के बीच लगी आग, 50 घर जलकर हुए राख
लगभग दो दर्जन मवेशियों की भीषण आग में जलकर मौत
चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग, भीषण आंधी से हुई विकराल
फायर ब्रिगेड को दी गई थी सूचना, रास्ते में पेड़ गिरने की वजह से नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड
ग्रामीणों ने पंपसेट की मदद से पानी चलाकर आग को बुझाया
आग से लगभग आधा गांव जलकर हुआ स्वाहा
ग्रामीणों का हाल लेने नही पहुंचा कोई जिम्मेदार अधिकारी
घरों में रखा अनाज व गृहस्थी का सामान, नगदी जलकर हुई राख
राजस्व विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव की घटना।