मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत 32 हजार से अधिक मतों से जीते
मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत 32 हजार से अधिक मतों से जीते
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट /हर्षराज सिंह
मिश्रिख से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की संगीता राजवंशी को 32 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है।अशोक रावत चौथी बार संसद पहुंचेंगे।इससे पहले वह मिश्रिख लोकसभा से दो बार बसपा और एक बार भाजपा के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं।अशोक रावत ने कहा कि मिश्रिख क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है,वह जनता के बहुत-बहुत आभारी हैं कि जनता ने उन्हें सांसद चुना है।उन्होंने कहा कि जो कमियां रह गई है उनको पूरा करने का वह काम करेंगे साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे।विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।