Today is 2025/04/07

हरदोई से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत 30 हजार से अधिक मतों से जीते

 हरदोई से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत 30 हजार से अधिक मतों से जीते

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की उषा वर्मा को 30 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है।जयप्रकाश रावत सातवीं बार सांसद पहुंचेंगे इससे पहले वह हरदोई लोकसभा से चार बार, मोहनलाल गंज से एक बार और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर एक बार राज्यसभा भी पहुंच चुके हैं।जयप्रकाश रावत ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि हरदोई की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है,वह जनता के बहुत-बहुत आभारी हैं कि हरदोई की जनता ने उन्हें पांचवीं बार सांसद बनाकर सांसद भेजा है।उन्होंने कहा कि जो कमियां रह गई है उनको पूरा करने का वह काम करेंगे साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करेंगे।विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।विगत 2019 लोकसभा चुनाव में जयप्रकाश रावत ने एक लाख 32 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार जीत का अंतर 30 हजार के आसपास रहा,जीत का अंतर कम होने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने जनता के बीच में ऐसे मुद्दे प्रचारित किए थे जिससे लोगों को भ्रमित करने का काम किया था साथ ही गर्मी और धूप ज्यादा थी इसी वजह से जीत का अंतर कम रहा।


© Media Writers. All Rights Reserved.