Today is 2025/04/09
राष्ट्रीय /  / 24 March 2024

BJP ने तमिलनाडु के मंत्री पर PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने रविवार को राज्य के मत्स्य पालन मंत्री और द्रमुक नेता अनिता आर राधाकृष्णन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कार्रवाई के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग का रुख करेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर निचले स्तर के व्यवहार का परिचय दिया है। 

अन्नामलाई ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘द्रमुक के पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं है, तो उसके नेता इस स्तर तक गिरते जा रहे हैं। द्रमुक सांसद कनिमोई मंच पर थीं और उन्होंने अपने सहयोगी को रोकने की जहमत नहीं उठाई।’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को 24 मार्च को निर्वाचन आयोग और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष उठाएगी और राधाकृष्णन के खिलाफ ‘‘सख्त कार्रवाई’’ की मांग करेगी। 

अन्नामलाई ने पोस्ट में राधाकृष्णन का एक वीडियो क्लिप भी टैग किया जिसमें मंत्री ने तमिल में कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा कि राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ‘‘बेहद अपमानजनक’’ टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मंत्री को तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए। तिरुपति ने राधाकृष्णन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जब राधाकृष्णन ने अपमानजनक टिप्पणी की थी उस वक्त लोकसभा सांसद कनिमोई भी मौजूद थीं, इसलिए, निर्वाचन आयोग को उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


© Media Writers. All Rights Reserved.