दो बाइक आपस में टकराई दो मौसेरे भाइयों समेत 3 की हुई मौत, मचा कोहराम
दो बाइक आपस में टकराई दो मौसेरे भाइयों समेत 3 की हुई मौत, मचा कोहराम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला मल्लावां मार्ग पर जरहा गांव के निकट रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला भेजा गया जहां रास्ते में इन दोनो की भी मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी राकेश अपने मौसेरे भाई सोनू निवासी ग्राम बेहंदर खुर्द के साथ संडीला से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान जनपद उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के नैनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय शिबू बाइक से संडीला जा रहा था। जरहा गांव के सामने दोनों बाइको की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि शिबू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची कासिमपुर पुलिस ने राकेश और सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला भेजा। जहां ले जाते वक्त रास्ते में राकेश और सोनू की भी मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राम लखन ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस अग्रिम विधि कार्यवाही में जुटी हुई है।