Today is 2025/04/07

विद्युत पोल पर लगी आग,भीषण गर्मी के चलते विद्युत पोल पर बढ़ रहा लोड,खंबे पर लगी आग को मोहल्ले वालों की सूझबूझ से बुझाया गया

 विद्युत पोल पर लगी आग,भीषण गर्मी के चलते विद्युत पोल पर बढ़ रहा लोड,खंबे पर लगी आग को मोहल्ले वालों की सूझबूझ से बुझाया गया





 हरदोई की पॉश कालोनी में विद्युत पोल पर लगी आग, पोल पर लगी को घर की छत से पानी डाल कर पाया गया काबू, भीषण गर्मी के चलते अकसर विद्युत पोल और ट्रांफार्मर बन जाते हैं आग का गोला, आवास विकास कालोनी में लगे विद्युत पोल पर चिंगारी ने लिया आग का रूप, मोहल्ले वासियों ने पानी डालकर बुझाई आग, शहर की पॉश कालोनी कही जाने वाली आवास विकास में आएदिन देखने को मिल रहीं ऐसी घटनाएं, ज्यादा लोड और जर्जर तार बन रहे आग का कारण, मोहल्ले वासियों की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से बची, हरदोई की आवास विकास कालोनी की घटना।





एंकर  -- हरदोई शहर की पॉश कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विद्युत पोल पर आग लग गई, छोटी सी चिंगारी ने धीरे धीरे आग का रूप ले लिया, दरअसल हरदोई की पॉश कालनी कही जाने वाली आवास विकास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोग अपने घरों में थे और कुछ लोग सड़क पर घर के बाहर टहल रहे थे, आवास विकास में एक विद्युत पोल में एक छोटी सी चिंगारी उठी और चिंगारी ने आग का रूप ले लिया सड़क पर टहल रहे लोगों में से किसी एक के द्वारा तत्काल सूचना विद्युत विभाग को देकर विद्युत लाइन बंद कराई गई मगर फिर भी लगातार आग जलती रही और धीरे धीरे आग विकराल रूप लेती जा रही थी मगर लोगों की सूझबूझ के चलते विद्युत पोल के नजदीक वाले घर की छत से विद्युत पोल पर पानी डालकर आग को बुझाया गया और किसी बड़ी अनहोनी से छुटकारा पाया गया, यह घटना अकेली नहीं है ऐसी घटनाएं आएदिन देखने को मिलती हैं, कहीं ना कहीं इसका कारण भीषण गर्मी और विद्युग पोल पर ज्यादा लोड भी है।


© Media Writers. All Rights Reserved.