ओसिस क्रिकेट एकेडमी ने जयपुरिया इलेवन को 4 विकेट से हराकर जीता हरदोई हेरिटेज कप,
ओसिस क्रिकेट एकेडमी ने जयपुरिया इलेवन को 4 विकेट से हराकर जीता हरदोई हेरिटेज कप,
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में आज हरदोई हेरिटेज कप का फाइनल मैच जयपुरिया इलेवन व ओसिस क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। मैच में टॉस ओसिस क्रिकेट अकादमी के कप्तान सनी वर्मा ने जीता तथा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुरिया इलेवन ने निर्धारित 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश त्रिपाठी ने 71 रन, सक्षम गुप्ता ने 45 रन, शिवम ने 15 रनों का योगदान दिया। ओसिस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लक्ष्य शर्मा ने 4 विकेट , सनी वर्मा ने 3 विकेट, सोनू, मोo शाकिब ने एक-एक विकेट लिया तथा 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ओसिस क्रिकेट अकादमी की टीम ने 27.2 ओवर मे 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। ओसिस क्रिकेट अकादमी की तरफ से लक्ष्य शर्मा ने 46 रन, अनुज चौहान ने 41 रन व वरुण ने 27 रनों का योगदान किया। वहीं जयपुरिया इलेवन की तरफ से देवाशीष चौहान ने 3 विकेट, आकाश अवस्थी ने 2 विकेट व जय प्रकाश ने 1 विकेट लिया। इस तरह फाइनल मैच में ओसिस क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच लक्ष्य शर्मा रहे। मैच में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण पूर्व रणजी खिलाड़ी आरिश आलम के द्वारा किया गया। बेस्ट बैट्स मैन का अवार्ड आकाश त्रिपाठी 7 मैच 244 रन, बेस्ट बॉलर सोनू मरांडी 7 मैच 17 विकेट, बेस्ट फील्डर देवाशीष चौहान, मैन ऑफ द सीरीज सनी वर्मा 7 मैच 195 रन व 13 विकेट को मिला। मैच में अंपायरिंग इमरान व मोo हफीज ने तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। इस दौरान अर्जित मित्तल, लकी गुप्ता, कुशी अग्रवाल, शिवम मिश्रा, राधा कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद रहे। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी।