बीजेपी विधायक के घर के बाहर लड़ बैठे माहबली,हरदोई में एक घंटे से ज्यादा चली बुल फाइट,बुल फाइट के दौरान कई गाड़ियों को हुआ नुकसान
बीजेपी विधायक के घर के बाहर लड़ बैठे माहबली,हरदोई में एक घंटे से ज्यादा चली बुल फाइट,बुल फाइट के दौरान कई गाड़ियों को हुआ नुकसान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई की पॉश कालोनी आवास विकास कालोनी में किसी भी सड़क पर आपको आवारा गौवंश दिख जाएंगे और साथ ही इनकी फाइट भी देखने को मिल जाएगी ऐसे में आज का ताजा मामला बीजेपी से विधायक श्याम प्रकाश के घर के बाहर का है जहां एक से डेढ़ घंटे तक जमकर बुल फाइट हुई, दो सांड आपस मे घंटों तक लड़ते रहे इस दौरान घरों के बाहर खड़े वाहन को भी नुकसान हुआ मोहल्ले वासियों ने बुल फाइट को बंद कराने के लिए पानी व डंडों का इस्तेमाल किया मगर कुछ असर ना हुआ खैर डेढ़ घंटे की फाइट के बाद सांड खुद ही शांत हो गए, यह मामला कोई एक दिन का नहीं बल्कि आएदिन का रहता है यहां के लोगों का कहना है कि कई बार घर के बाहर खेलते हुए बच्चे व घर के बाहर बैठे बुजुर्गों पर भी छुट्टा गौवंश हमला बोल चुके हैं और जब भी इनकी फाइट शुरू होती है तो घर दुकान व गाड़ी सहित अपनी शुरक्षा के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है, जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते छुट्टा गौवंश आएदिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं मगर प्रशासन के कागजों पर चलने वाले पशु आश्रय स्थलों पर गौवंश खूब फलफूल रहे हैं।