Today is 2025/04/07

किशोरों को दी गई तालिबानी सज़ा, गुटखा चुराने के आरोप में दो किशोरोके बाल काट कर बनाया चौराहा फिर गांव भर में जूते की माला पहनकर घुमाया

 किशोरों को दी गई तालिबानी सज़ा, गुटखा चुराने के आरोप में दो किशोरोके बाल काट कर बनाया चौराहा फिर गांव भर में जूते की माला पहनकर घुमाया


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।गुटखा चोरी करने के शक में दो किशोरों के साथ इलाके के लोगों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी। यहां सजा के तौर पर किशोरी के बाल काट कर उन पर चौराहा बनाया गया, फिर उन्हें जूते की माला पहनकर गांव भर में घुमाया गया। इस दौरान किशोरों को इलाके के लोग पीटते भी नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस अब पूरे मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है।

कोतवाली बिलग्राम इलाके के बसहर गांव निवासी रमेश ने कोतवाली बिलग्राम में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके 13 वर्षीय पुत्र जितेंद्र को गांव के ही धर्मवीर, राम केला, संजय व तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गुटखा चोरी का झूठा आरोप लगाकर जूते चप्पल की माला पहनकर व सिर पर चौराहा बनाकर पूरे गांव में मारते हुए वीडियो बनाया, व मारा पीटा। जिससे उसकी समाज में बहुत बेज्जती हुई है।रमेश ने बताया वह दिल्ली में काम करता है घर पर उसकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। जब वह घर आया तो पता चला कि उसके बच्चे के साथ इस तरह की हरकत की गई है, तो उसने कोतवाली में तहरीर दी है। रमेश ने बताया वीडियो में दिख रहा दूसरा किशोर गांव के ही भगवान दिन का पुत्र बताया गया है। 

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि भगवान दिन का पुत्र और उसका दोस्त वीडियो में नजर आ रहे हैं। दोनो पढ़ाई नहीं करते है, जांच करने पर पता चला कि भगवान दिन अपने पुत्र से बेहद परेशान था क्योंकि वह गलत संगत में पड़ गया था और गलत हरकतें करने लगा था। जिसकी वजह से उसने बेटे और उसके साथ ही को जूते की माला पहनकर गांव भर में घुमाया। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।



© Media Writers. All Rights Reserved.