Today is 2025/04/05

चोरों ने चोरी कर नगर में फैलाई दहशत, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस कार्रवाई में जुटी

चोरों ने चोरी कर नगर में फैलाई दहशत, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस कार्रवाई में जुटी


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में मल्लावां कस्बे के मोहल्ला भगवंत नगर में चोरों ने चोरी कर लोगों के बीच में दहशत पैदा कर दी। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पिछले कुछ दिनों से मल्लावां कस्बे के मोहल्ला भगवंत नगर को चोरों ने अपना कार्य क्षेत्र बना रखा है। यहां कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीती रात एक बार फिर बीती रात चोरों ने चोरी कर जहां नगर वासियों के लिए दहशत पैदा कर दी है, वहीं पुलिस प्रशासन की रात्रि गस्त की पोल खोल कर भी रख दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवन्त नगर चुंगी नंबर एक पर रहने वाले मकसूद अली पुत्र बाबू अली ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने छत पर आकर खुले बरामदे में टंगी पैंट से ढाई हजार रुपए नगद व कमरे में रखे ढाई हजार रुपए नगद चुरा लिए। जैसे ही यह जानकारी सुबह लोगों को हुई उनमें एक तरह की दहशत व्याप्त हो गई। वही मोहल्ले के ही व्यापारी के सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति रात में घूमता हुआ भी दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे चोर अंदर आता नज़र आ रहा है और फिर कमरे के अंदर खोजबीन करता नज़र आ रहा है। चोर चेहरे पर नकाब बांधे हुए है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।मल्लावां थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तहरीर प्राप्त हुई है, पुलिस जांच के बाद मुकदमा कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।



© Media Writers. All Rights Reserved.