फ़सल की रखवाली कर रहे किसान की गला रेतकर हत्या,पहले ईंट से सिर पर किए वार,बाद में कर दी हत्या
फ़सल की रखवाली कर रहे किसान की गला रेतकर हत्या,पहले ईंट से सिर पर किए वार,बाद में कर दी हत्या
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में फ़सल की रखवाली कर रहे किसान की सोते समय धार दार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिन में कुछ लोगों से कहसुनी हुई थी। रात में वारदात को अंजाम दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पचदेवरा के ग्राम बिल्सर हेलन के बब्लू सिंह खेती करते थे। खेत में मूंगफली की फ़सल खड़ी है। मंगलवार की रात बब्लू खाना खाकर फ़सल की रखवाली करने गए थे। रात में चारपाई पर सोते समय धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। सुबह दे र तक बब्लू घर नहीं पहुंचे, खेत पर गए स्वजन ने चारपाई पर खून से लथपथ शव पड़ा देखा, गला रेता हुआ था,सिर पर चोट के निशान थे। गांव के एक व्यक्ति पर स्वजन के अनुसार गांव के एक व्यक्ति के साथ बब्लू शराब पीते थे,रात में खेत से आए थे,मोबाइल घर में रखकर उसी व्यक्ति का नाम लेकर कह रहे थे,कि खेत में लेटने नहीं दे रहे हैं,इतना कहकर चले गए थे,स्वजन उसी व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।