Today is 2025/04/07

अज्ञात कारणों के चलते एटीएम में लगी आग, आग की लपटें देखकर लोगों में मची अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अज्ञात कारणों के चलते एटीएम में लगी आग, आग की लपटें देखकर लोगों में मची अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई। बिलग्राम स्टेट बैंक के बाहर लगा एटीएम में अचानक आग लग गई है। यह आग शाखा परिसर के पास से निकले शॉर्ट सर्किट से लगे एटीएम मशीन में लगना बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि वहां धमाकों की आवाज भी आने लगी थी। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बिलग्राम कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने ने मोर्चा संभाल लिया भीषण आग से एटीएम लाउंज जलकर खाक हुआ। कोतवाली के निकट हरदोई मार्ग के पास स्टेट बैंक के बाहर लगे एटीएम में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एटीएम लाउंज जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वहीं इस आगजनी की घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। जिस पर पुलिस ने पूरे मामला की जांच कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में अभि तक पैसे जलने की बात पूरी स्पष्ट नहीं हो पाई है कस्टोडियन और बैंक अफसरों के सामने जली हुई एटीएम मशीन खोली जाएंगी। इसके बाद ही एटीएम में जले नोटों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।।

© Media Writers. All Rights Reserved.