Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 12 January 2026

हरदोई के पाली थाने में महिला की हत्या, थाने के भीतर फायरिंग से मची सनसनी, दो पुलिसकर्मी निलंबित

हरदोई के पाली थाने में महिला की हत्या, थाने के भीतर फायरिंग से मची सनसनी, दो पुलिसकर्मी निलंबित

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

हरदोई। पाली थाना परिसर में हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का विवरण साझा करते हुए बताया कि 8 जनवरी को पाली निवासी अनूप ने थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी सोनी अपने प्रेमी सुरजीत के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला सोनी और उसके प्रेमी सुरजीत को बरामद कर लिया था।

एसपी के अनुसार, मामले की जांच उपनिरीक्षक विक्रांत चौधरी और महिला कांस्टेबल संजना राजपूत द्वारा की जा रही थी। दोनों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए ले जाने की तैयारी थी। इसी दौरान वादी अनूप के परिजन मौके पर पहुंचे और महिला सोनी को समझाकर साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। तभी अचानक अनूप ने अवैध तमंचे से अपनी पत्नी सोनी पर फायर कर दिया।

गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति अनूप को अवैध तमंचे सहित हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में थाना स्तर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस आधार पर जांच अधिकारी उपनिरीक्षक विक्रांत चौधरी और महिला कांस्टेबल संजना राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह को सौंपी गई है। एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना परिसर में हुई इस हत्या से पाली कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह घटना पुलिस थानों में सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं की गंभीर समीक्षा की आवश्यकता को उजागर करती है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.