हरदोई में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप, पति ने थाने में पत्नी को मारी गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
हरदोई में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप, पति ने थाने में पत्नी को मारी गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। जिले के पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पति ने अपनी पत्नी को थाने के अंदर ही तमंचे से गोली मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल उपचार के लिए पहले सवायजपुर सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वारदात के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार महिला की शादी करीब 17 वर्ष पूर्व हुई थी। बीते 7 जनवरी को वह पति की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी सुरजीत, निवासी ग्राम बख्तवरपुर, मिर्जापुर (शाहजहांपुर) के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पति की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। रविवार को पुलिस ने महिला को बरामद कर पाली थाने लाया था।
सोमवार सुबह महिला थाना परिसर में मौजूद थी। बताया गया कि वह थाने की मेस से खाना खाकर बाहर निकली ही थी कि पीछे से आए पति ने तमंचे से उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आरोपी वारदात के बाद भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
घटना पुलिस की मौजूदगी में थाने के भीतर घटित होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी थाने के अंदर अवैध तमंचा लेकर कैसे प्रवेश कर गया। यदि थाना परिसर में ही ऐसी घटना हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता स्वाभाविक है।
सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना परिसर की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।