Today is 2026/01/13
राज्य / हरदोई / 09 January 2026

जनहित योजनाओं में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई, हरदोई के जिला समाज कल्याण अधिकारी निलंबित, मंत्री असीम अरूण के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जनहित योजनाओं में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई, हरदोई के जिला समाज कल्याण अधिकारी निलंबित, मंत्री असीम अरूण के निर्देश पर हुई कार्रवाई

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। समाज कल्याण विभाग की जनहित से जुड़ी योजनाओं में गंभीर लापरवाही सामने आने पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए हरदोई के जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर की गई है। शासन ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जांच में पाया गया कि जनपद हरदोई में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय चठिया धनवार और कछौना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा इलेक्ट्रिशियन/प्लम्बर की श्रम संविदा पर तैनाती के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से सेवा प्रदाता फर्म के चयन में गंभीर अनियमितताएं हुईं। निविदा प्रक्रिया की फाइल करीब दो माह की देरी से तैयार की गई और उसमें पात्र व अपात्र फर्मों की गलत जानकारी देकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया।

इसके अलावा गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से संचालित जीरो पॉवर्टी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र पाए गए 1219 परिवारों के सापेक्ष मात्र 116 परिवारों के आवेदन ही पोर्टल पर दर्ज किए गए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में भी चयनित ग्रामों के लिए आवश्यक सर्वे फॉर्म समय से उपलब्ध नहीं कराए गए। जनसमस्याओं के समाधान हेतु आयोजित समाधान दिवस के संचालन में भी उदासीनता बरते जाने की पुष्टि हुई है।

इन कृत्यों को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली, 1956 एवं अनुशासन एवं अपील नियमावली, 1999 का उल्लंघन मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उप निदेशक जे. राम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में अधिकारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.