हरदोई में कोयला भट्टी संचालक ने वन दरोगा पर बोला हमला, निरीक्षण के लिए गए थे दरोगा, पुलिस कार्रवाई में जुटी
हरदोई में कोयला भट्टी संचालक ने वन दरोगा पर बोला हमला, निरीक्षण के लिए गए थे दरोगा, पुलिस कार्रवाई में जुटी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के बेनीगंज इलाके में वन विभाग के दरोगा पर कोयला भट्ठी के संचालक ने हमला बोल दिया। जिसमे दरोगा घायल हुए हैं। बताया गया इस समय अवैध कोयला भट्टी संचालक नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करने पर अमादा है। जिसकी पड़ताल करने के लिए वन दरोगा पहुंचे थे इसी दौरान उन पर हमला हो गया।
वीओ -- बेनीगंज कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में वन विभाग ने तैनात वन दरोगा सचिन कुमार ने बताया कि वह बेनीगंज क्षेत्र रेंज कछौना में गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना पर गांव महादेव पुरवा मजरा बेनीगंज पहुंचे। वहां देखा तो चार कोयला भट्टी अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। पूछताछ करने पर पता चला कि यह भट्टी महादेव पुरवा निवासी लवकुश संचालित कर रहा है उसको फोन कर मौके पर आने के लिए कहा तो वह अभद्र भाषा में बात करने लगा और कुछ देर बाद अपने 5-6 साथियों के साथ आकर उन पर जान लेवा हमला कर दिया। दरोगा ने बताया आरोपित शख्स के साथ आए उनके चाचा बनवारी लाल के हाथ में डंडा व अन्य लोग बांका लिए थे। एक हमलावर ने उनकी बाइक की चाभी निकाल ली। इसके बाद सभी ने घेरा बंदी कर उन्हें पीटा जैसे तैसे वहां उनके चंगुल से बचकर निकले। गंभीर हालत में दरोगा का इलाज चल रहा है।क्षेत्राधिकारी ने बताया सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।