हरदोई में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला आरक्षी निलंबित, सीओ बिलग्राम की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई, विभागीय जांच शुरू
हरदोई में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला आरक्षी निलंबित, सीओ बिलग्राम की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई, विभागीय जांच शुरू
मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। थाना मल्लावां में तैनात एक महिला आरक्षी द्वारा रिश्वत मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक अभियोग में आरोपी पक्ष से पीड़िता के बयान परिवर्तित कराने के लिए उत्कोच (रिश्वत) की मांग की। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर जांच की प्रक्रिया तेजी से शुरू हुई।
क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा प्रेषित जांच रिपोर्ट में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न कर दी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग की गरिमा और नैतिक मानकों के विपरीत किसी भी प्रकार की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता न बरते। उन्होंने चेतावनी दी कि रिश्वतखोरी, पक्षपात या कर्तव्यहीनता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले ने एक बार फिर पुलिस विभाग की आंतरिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को रेखांकित किया है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कदम पुलिस व्यवस्था में जनता का विश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।�
पुलिस विभाग अब इस मामले की विभागीय जांच आगे बढ़ा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।