Today is 2025/12/16
राज्य / हरदोई / 08 December 2025

हरदोई में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला उजागर,ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर खोली भ्रष्टाचार की परतें

हरदोई में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला उजागर,ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर खोली भ्रष्टाचार की परतें

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद हरदोई में सड़क निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। शाहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुइयां गांव में नहर विभाग द्वारा कराई जा रही करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी अयारी-कुइयां सड़क निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें मिट्टी पर सीधे डामर डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न तो मौरंग डाली गई और न ही बजरी, बल्कि सिर्फ कच्ची मिट्टी पर ही सड़क बिछा दी गई।


वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सड़क बनने के तुरंत बाद हाथों से ही डामर उखड़ जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके की हकीकत बयान करते हुए कहा कि यह कार्य पूरी तरह घटिया व भ्रष्टाचार से लबरेज है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद नहर विभाग में हड़कंप मच गया है।


विभाग के जेई अमित का भी बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने माना कि कार्य में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि यह गलत तरीके से किया गया निर्माण है और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण कर चुके हैं।


यह मामला उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के विधानसभा क्षेत्र का है, जिसके चलते मामले ने और तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सड़क निर्माण में हो रहे बड़े घोटालों पर लगाम लग सके।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.