Today is 2025/12/16
राज्य / हरदोई / 07 December 2025

केंद्रीय विद्यालय हरदोई में हैप्पीनेस सेशन का आयोजन, टीचर्स को मिला तनाव प्रबंधन का संदेश, समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की संयुक्त पहल

केंद्रीय विद्यालय हरदोई में हैप्पीनेस सेशन का आयोजन, टीचर्स को मिला तनाव प्रबंधन का संदेश, समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की संयुक्त पहल

मीडिया रॉयटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के सजा प्रोजेक्ट चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के तहत आज केंद्रीय विद्यालय में एक विशेष हैप्पीनेस सेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को तनावमुक्त कर सकारात्मक माहौल तैयार करना था, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के सीखने का वातावरण बेहतर हो सके।

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आधुनिक समय की व्यस्त जीवनशैली पर चर्चा करते हुए स्ट्रेस मैनेजमेंट और मेंटल हेल्थ के महत्व पर विस्तृत विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मानसिक रूप से स्वस्थ होना सीधे तौर पर बच्चों की पढ़ाई और विद्यालय के वातावरण को प्रभावित करता है।

सेशन में विद्यालय के कई शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिनमें अभिषेक गंगवार, संजीव कुमार, अखिलेश कुमार, आदेश कुमार और प्रियंका कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन समाधान अभियान की डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने किया। उन्होंने शिक्षकों को खुश रहने और कार्यस्थल को सुखद बनाने के लिए सरल लेकिन प्रभावी टिप्स दिए। उनके सहयोग में अनुष्का सिंह भी मौजूद रहीं, जिन्होंने गतिविधियों के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को तनाव से राहत दिलाकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करना था, ताकि इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़े और वे अधिक उत्साह व मनोयोग से पढ़ाई कर सकें। कार्यक्रम को शिक्षकों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.