Today is 2025/04/05

हरदोई में मिले भारी तादाद में नोटों के कतरन, पुलिस तफ्तीश में जुटी, इलाकाई थानेदार बोले सैंपल लेकर रिजर्व बैंक को भेजा जा रहा

 हरदोई में मिले भारी तादाद में नोटों के कतरन, पुलिस तफ्तीश में जुटी, इलाकाई थानेदार बोले सैंपल लेकर रिजर्व बैंक को भेजा जा रहा


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में गुरुवार दोपहर को बड़ी मात्रा भारतीय नोटों की कतरन मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। नोटों की कतरनें इतनी अधिक मात्रा में थीं कि उनके जगह-जगह ढेर लगे हुए थे। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जुटने लगी, वहीं इतनी अधिक मात्रा में नोटों की कतरन देखकर लोगों के जहन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे।



वीओ  --गौसगंज क्षेत्र के छेदालाल महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने बड़ी मात्रा में नोटों की बारीक कतरन भूसा के ढेर लगे देखे तो ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थीं कि इतनी मात्रा में नोटों की कतरन आखिर कहां से आई है। खबर फैलते ही भीड़ जुटने लगी और उनमें से कुछ ग्रामीण नोटों की कतरनें भरकर अपने-अपने घर ले जाने लगे। नोटों की कतरनें देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी मशीन से नोटों को काटा और कतरा गया है। हालांकि नोटों की मिली कतरन अवैध नोटों की है या वैध नोटों की है। इसकी अभी पुष्टि न हो सकी है। 

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है। सैंपल लेकर रिजर्व बैंक को भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और उसके बाद अग्रिम विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी फिलहाल पुलिस कतरन कहां से आई, इसकी पड़ताल में जुटी हुई है।



© Media Writers. All Rights Reserved.