Today is 2025/04/05
खेल / हरदोई / 16 May 2024

अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी ने जीता हरदोई हेरिटेज कप का अंतिम लीग मैच, जल्द ही होंगे सेमीफाइनल मैच

अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी ने जीता हरदोई हेरिटेज कप का अंतिम लीग मैच, जल्द ही होंगे सेमीफाइनल मैच


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज हरदोई हेरिटेज कप का 15वां तथा अंतिम लीग मैच कॉन्सेप्ट इलेवन व अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। मैच में टॉस कॉन्सेप्ट इलेवन के कप्तान सूरज दीक्षित ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉन्सेप्ट इलेवन की टीम ने 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 69 रनों का स्कोर खड़ा किया। शिष्ट द्विवेदी ने 16 रन, सूरज दीक्षित ने 8 रनों का योगदान किया। अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी की तरफ से भोलेश्वर ने 5 विकेट, अतुल द्विवेदी ने 3 विकेट, कृष्ण सिंह, कफील अहमद ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी की टीम ने 9.3 ओवर मे 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी की तरफ से आकाश शर्मा ने 14 रन, शुभम विश्वकर्मा ने 13 रनों का योगदान किया। कॉन्सेप्ट इलेवन की तरफ से  शिष्ट द्विवेदी, संजय, अमन पाल ने 1-1 विकेट लिया। इस प्रकार इस मैच में अन्नपूर्णा क्रिकेट अकादमी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुटबॉल कोच मेहताब के द्वारा भोलेश्वर को मिला। आज के मैच में अंपायरिंग शिवम मिश्रा व मोo हफीज ने तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। मैच के दौरान अर्जित मित्तल, लकी गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, राधा कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद रहे। सेमी फाइनल मैचों की तारीख की घोषणा कुछ दिनो में की जायेगी। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.