खुशियों के दीप जलाएं, मनाएं दिवाली उनके साथ जिनके हाथ हैं खाली
खुशियों के दीप जलाएं, मनाएं दिवाली उनके साथ जिनके हाथ हैं खाली
हरदोई में वीरांगना संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाई अनोखी दिवाली
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। दीपों के पर्व दीपावली पर जहां हर घर रोशनी से जगमगा रहा है, वहीं वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने इस बार एक अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने पुत्र गर्वित जैन और योग शिक्षिका विनीता पांडेय के साथ मिलकर नगर के महाराज सिंह पार्क में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के बीच दिवाली की खुशियां बांटी।
संस्थान की ओर से बच्चों को खील-बताशे, खिलौने, फुलझड़ी और मिट्टी के दीपक वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनता था। सुहाना जैन ने कहा कि “दीपावली खुशियों और साझेदारी का त्योहार है। जब तक समाज के सभी वर्ग इसमें शामिल न हों, तब तक यह अधूरी है। हमें उन तक भी रोशनी पहुंचानी चाहिए जिनके घरों में दीपक जलाने के साधन नहीं हैं।”
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से प्रेरित है। इसी क्रम में संस्थान ने मिट्टी के दीपक खरीदकर स्थानीय कुम्हारों का सहयोग किया।
सुहाना जैन ने कहा कि समाज में खुशियों को साझा करने की भावना ही सच्ची दिवाली है। इस पहल से न केवल बच्चों के चेहरे खिले बल्कि स्थानीय लोगों ने भी संस्थान के इस कार्य की सराहना की।