Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 17 October 2025

हरदोई रोड पर पुल से सई नदी में कूद महिला ने दी जान

 हरदोई रोड पर पुल से सई नदी में कूद महिला ने दी जान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में पिहानी नगर के मोहल्ला कोटकला निवासी महिला देर शाम पुल से सई नदी में कूद गई। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर शव की फोटो देखकर बेटी ने मोर्चरी पहुंच पहचान की। घटना की वजह मालूम होने से परिजनों ने इनकार किया है।

 नगर के कोटकला निवासी मुन्नी (55) के पति अशरफ की मौत हो चुकी है। उनका पुत्र असलम बृहस्पतिवार की सुबह रिश्तेदार के चालीसवें में शामिल होने परिजनों के साथ गया था। मुन्नी घर में अकेली थीं। वह शाम में घर से निकलीं और हरदोई रोड पर नदी के पुल की रेलिंग पर चढ़कर सई नदी में कूद गईं। आस पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और नदी की तरफ गए। पुलिस को सूचना दी और इसी बीच मुन्नी को बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उनकी पहचान कराने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर साझा कीं। फोटो देखकर महिला की पुत्री हुस्नजहां ने शव की पहचान अपनी मां के रूप में की। मृतका के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। कोतवाल छोटेलाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.