Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 16 October 2025

धनतेरस व दिवाली पर शहर में बदला यातायात मार्ग, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

धनतेरस व दिवाली पर शहर में बदला यातायात मार्ग, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर के कई प्रमुख मार्गों का रूट डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान सुचारु यातायात और जाम से बचाव के लिए की गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।पुलिस के अनुसार, शाहाबाद से सीतापुर या लखनऊ रोड की ओर जाने वाले वाहन अब चिरोली पुलिया, पुखरी तिराहा, महोलिया शिवपार और नानकगंज झाला मार्ग से होकर गुजरेंगे। वहीं, बिलग्राम रोड से लखनऊ या शाहाबाद-सीतापुर दिशा में जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी, लखन सिनेमा चौराहा, डीएम चौराहा और पिहानी चुंगी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।


*नुमाइश चौराहे से मुन्नेमियाँ चौराहे तक जाने वाले वाहन अब बावन चुंगी होते हुए गुजरेंगे*


इसके अतिरिक्त, वाबन और सांडी की ओर से लखनऊ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी मार्ग से आगे बढ़ेंगे। शाहाबाद से सीतापुर की दिशा में जाने वाले वाहन चिरोली पुलिया और महोलिया शिवपार से होकर गुजरेंगे। नुमाइश चौराहे से मुन्नेमियाँ चौराहे तक जाने वाले वाहन अब बावन चुंगी, रामदत्त चौराहा और महाराजा सिंह पार्क होते हुए निकलेंगे, जबकि सिनेमा चौराहा से मुन्नेमियाँ चौराहा जाने वालों को धर्मशाला रोड का इस्तेमाल करना होगा।त्योहारों की भीड़ को देखते हुए कुछ मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। इनमें बिलग्राम चुंगी से नुमाइश/अटल चौराहा, सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा और रामदत्त चौराहा से बड़ा चौराहा शामिल हैं। इन सड़कों पर भारी और हल्के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।यातायात पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट का पालन करें ताकि धनतेरस और दीपावली का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.