हरदोई में सड़क पर निकला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा वन विभाग देखता रहा तमाशा
हरदोई में सड़क पर निकला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने पकड़ा वन विभाग देखता रहा तमाशा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के कुंवरपुर बघेला गांव में देर रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब सड़क पर रेंगते हुए मगरमच्छ को देखा तो अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मगरमच्छ के अचानक आबादी क्षेत्र में पहुंचने से लोगों में दहशत फैल गई।
ग्रामवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद देर रात ग्रामीणों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान लगभग 500 से अधिक लोग मौके पर मौजूद रहे और मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते रहे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची और जब आई तो मूकदर्शक बनी रही। लोगों का कहना था कि विभागीय टीम केवल तमाशा देखती रही, जबकि गांव के युवाओं ने जोखिम उठाकर मगरमच्छ को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए, क्योंकि पास के नाले और जलाशयों में मगरमच्छों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाद में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की जानकारी दी। इस घटना ने एक बार फिर विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।