Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 15 October 2025

हरदोई में रिश्वतखोरी के आरोप में उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित, सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी दिए आदेश

हरदोई में रिश्वतखोरी के आरोप में उपनिरीक्षक व सिपाही निलंबित, सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी दिए आदेश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले दो पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। हरपालपुर थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक विजय शुक्ला और आरक्षी प्रतीक कुमार यादव को रिश्वतखोरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरक्षी प्रतीक कुमार यादव ने उसे डराने-धमकाने के साथ-साथ अवैध रूप से उत्कोच (रिश्वत) की मांग की थी। जांच के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि उपनिरीक्षक विजय शुक्ला को इस पूरे प्रकरण की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने न तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और न ही कोई कार्रवाई की। उल्टा उन्होंने आरोपी आरक्षी का सहयोग किया।

इस मामले की रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रेषित की गई, जिसके आधार पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी किए। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

एसपी ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और जनता से अभद्र व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा बना रहे।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी सतर्कता देखी जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.