हाइटेंशन लाइन गिरने से मंदिर परिसर में दर्दनाक हादसा, पुजारी के बेटे की मौत, दो लोग घायल
हाइटेंशन लाइन गिरने से मंदिर परिसर में दर्दनाक हादसा, पुजारी के बेटे की मौत, दो लोग घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। नगर के सांडी रोड स्थित नृसिंह देव मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आने से पुजारी कुलदीप मिश्रा के 14 वर्षीय बेटे कार्तिकेय मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पुजारी का दूसरा बेटा अनिकेत मिश्रा और दर्शन करने आए सतीश नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अनिकेत का इलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन टूटकर नीचे आ गिरी। बिजली के तार के संपर्क में आते ही कार्तिकेय की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अनिकेत बुरी तरह झुलस गया। उसी दौरान मंदिर पहुंचे सतीश भी करंट की चपेट में आ गए।
वीओ -- सूचना मिलते ही पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित विभाग को भी तत्काल सूचना देकर रिपोर्ट मांगी गई है।अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच में लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिजली लाइनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।