Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 14 October 2025

सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारिका प्रसाद सांडी थाना क्षेत्र के नाव पुरवा गांव के निवासी थे , हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा

 सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी, घर लौटते समय हादसा, सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारिका प्रसाद सांडी थाना क्षेत्र के नाव पुरवा गांव के निवासी थे , हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारिका प्रसाद (65) की मौत हो गई। यह घटना नाऊ पुरवा गांव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।द्वारिका प्रसाद सांडी थाना क्षेत्र के नाव पुरवा गांव के निवासी थे और बिलग्राम से अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।आसपास के लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। बिलग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।




वीओ -- स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।मृतक द्वारिका प्रसाद एक सेवानिवृत्त शिक्षक थे। उनके परिवार में चार बेटे हैं। इस आकस्मिक घटना से परिवार में शोक का माहौल है।ग्रामीणों ने प्रशासन से चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। पुलिस ने बताया है कि मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.