Today is 2025/12/16
राज्य / हरदोई / 13 October 2025

हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र से ज़मीन कब्जे का मामला सामने आया है।

ब्रेकिंग हरदोई 



हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र से ज़मीन कब्जे का मामला सामने आया है।


 पीड़ित राज बहादुर पुत्र लक्ष्मण ने एसपी अशोक कुमार मीणा, डीएम से लगाई न्याय की गुहार।


 आरोप — कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है।


कब्जाधारियों पर मुर्गा फार्म हाउस बनाने का लगाया गया आरोप।


 पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।


 इस बार एसपी हरदोई को तहरीर देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।


 पीड़ित ने बली मोहम्मद कुरैशी व अन्य लोगों पर लगाया आरोप।


 कहा — दबंगई के बल पर मेरी पैतृक जमीन पर कर रहे कब्जा।


 वहीं आरोपित बली मोहम्मद कुरैशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किया इनकार।


 बली मोहम्मद ने कहा — मैंने जमीन खरीदी है, आरोप निराधार हैं।


 मामले में दोनों पक्षों के बीच ज़मीन को लेकर चल रहा विवाद गहराया।


 पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने का भरोसा दिया है।


 पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जताई।


 आरोप है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की मिलीभगत से हो रहा निर्माण।


 एसपी के निर्देश के बाद अब राजस्व और पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.