हरियावां थाने से चंद कदमों की दूरी पर नकब काटकर देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी, DVR उखाड़ ले गए चोर
हरदोई ब्रेकिंग
हरियावां थाने से चंद कदमों की दूरी पर नकब काटकर देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी, DVR उखाड़ ले गए चोर
चोरों ने दुकान के पीछे थे काटी डबल नकब दुकान में रखी देशी शराब की 10 पेटी और अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित नगदी चोरी
परचून की दुकान में भी चोरी की घटना को दिया अंजाम सामान और नगदी चोरी
देशी शराब और अंग्रेजी शराब की पेटी सहित लगभग 10 हजार की नगदी चोरी
थाने से चंद कदमों की दूरी पर DCM शुगर &डिस्टलरी मिल गेट के सामने चोरी
नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर उखाड़ ले गए सीसीटीवी का DVR
हरियावां थाना इलाके में चीनी मिल गेट के सामने की घटना।