अनियंत्रित पिकप डाला सड़क किनारे मौरंग में घुसा,मची अफरातफरी,राहगीरों ने भाग कर बचाई जान,नशेड़ी ड्राइवर को लोगों ने पीटा,पिटाई का लाइव वीडियो आया सामने
अनियंत्रित पिकप डाला सड़क किनारे मौरंग में घुसा,मची अफरातफरी,राहगीरों ने भाग कर बचाई जान,नशेड़ी ड्राइवर को लोगों ने पीटा,पिटाई का लाइव वीडियो आया सामने
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।शराबी पिकप डाला चालक की हरकत से सड़क पर अफरा तफरी मच गई।शराब के नशे में धुत पिकप चालक ने गाड़ी को तेजी से दौड़ाया जिसके चलते अनियंत्रित पिकप डाला सड़क किनारे मौरंग में जा घुसा।किसी तरह भाग कर राहगीरों ने अपनी जान बचाई।इस दौरान आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने नशे में धुत पिकप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।मौके पर पहुंची पुलिस चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। यह तो गनीमत रही कि राहगीरों ने समय रहते सजगता के चलते भागकर अपनी जान बचाई नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
नशे में धुत एक पिकप डाला चालक की वजह से लोगों की जान जाते-जाते बची,जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा।मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के कैनाल रोड का है जहां रोज की तरह महिलाए और पुरुष अपने कामकाज से घर से निकले थे।रास्ते में नीलकंठ होटल के पास तेज रफ्तार पिकप डाला अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगी मौरंग में जाकर घुसा।पिकप डाला की रफ्तार इतनी तेज थी की सड़क पर अफरातफरी मच गई। पहले से सजग राहगीरों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने नशे में धुत कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सैयापुरवा के रहने वाले चालक शैलेंद्र को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप डाला को कब्जे में लिया है और चालक शैलेंद्र को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।यह तो गनीमत रही कि राहगीरों की सजगता से उनकी जान बच गई नहीं तो नशेड़ी ड्राइवर की इस हरकत से एक बड़ा हादसा हो सकता था।