Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 12 October 2025

लोक सेवा आयोग की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, करीब 40 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पहुंचे

लोक सेवा आयोग की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, करीब 40 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पहुंचे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 आज जनपद के दस परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। जिले में कुल 4536 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों पालियों में लगभग 40 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे।


डीएम अनुनय झा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस की कड़ी निगरानी रही। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मुख्य चौराहों और परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक पुलिस व अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई थी।


परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शहर के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी या अनियमितता की सूचना नहीं मिली।


वहीं परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र का स्तर ‘मॉडरेट’ रहा — न बहुत आसान और न बहुत कठिन। हालांकि उत्तर विकल्पों को इस तरह से तैयार किया गया था कि उम्मीदवारों को उलझन महसूस हुई। पेपर थोड़ा लंबा था, जिससे समय की कमी महसूस हुई। परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि इस बार की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पहले की तुलना में ज्यादा सख्त थी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.