Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 11 October 2025

2 साल पहले मृत व्यक्ति को दरोगा ने तामील कराई नोटिस,मृत व्यक्ति को नोटिस तामील कर अपराध की जानकारी देकर बयान दर्ज किये

2 साल पहले मृत व्यक्ति को दरोगा ने तामील कराई नोटिस,मृत व्यक्ति को नोटिस तामील कर अपराध की जानकारी देकर बयान दर्ज किये

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।कछौना थाना क्षेत्र के गैसिंहपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा पर दो साल पहले मृत व्यक्ति को नोटिस तामील कराने और उसके बयान दर्ज करने का आरोप लगा है। स्वर्गीय ज्ञानेंद्र सिंह की पत्नी रेखा सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है और कार्यवाई की मांग की है

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के मुताबिक रेखा सिंह के बताया है कि उनके पति ज्ञानेंद्र सिंह की मौत 30 मई 2023 को हुई थी।गांव में ही उनकी जमीन पड़ी है जिस पर गांव के ही जाबिर अली जैनुल जावेद पट्टर आदि जबरन कब्जा कर रहे थे जिसके चलते एक छप्पर में इन लोगों ने आग लगा दी गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। इस संबंध में कछौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।दोनो पक्षों का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के बाद चार्जशीट दाखिल हुई है।आरोप है कि मामले के विवेचक अनिल सिंह ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की है।दाखिल की गई इस चार्जशीट में उन्होंने दावा किया है कि वह शिकायतकर्ता के स्वर्गवासी पति ज्ञानेंद्र सिंह से उनके घर पर मिले थे। उन्होंने ज्ञानेंद्र सिंह को मामले से अवगत कराया, एक नोटिस तामील कराई और पूछताछ कर उनके बयान भी दर्ज किए।पीड़ित महिला रेखा सिंह ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब उनके पति की मौत घटना से दो साल पहले हो चुकी थी, तो दरोगा ने किस आधार पर उनके बयान दर्ज किए? यह स्पष्ट रूप से विवेचना में घोर लापरवाही को दर्शाता है।रेखा सिंह ने इस मामले में संबंधित दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.