Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 09 October 2025

कछौना में अवैध अस्पताल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फौजी हॉस्पिटल व एक क्लीनिक सीज

कछौना में अवैध अस्पताल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फौजी हॉस्पिटल व एक क्लीनिक सीज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले के कछौना कस्बे में गुरुवार को नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने टीम के साथ कई अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पलिया-लखनऊ मार्ग पर स्थित फौजी हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हॉस्पिटल बिना किसी मानक और लाइसेंस के चलाया जा रहा था।जानकारी के अनुसार, ग्राम मुसलमानाबाद निवासी संजय कुमार बुखार से पीड़ित थे और इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें फौजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल संचालक मरीज को लखनऊ ले जाने के बहाने मृत अवस्था में गांव में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद मृतक की पत्नी मानशी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।


*अस्पताल द्वारा कोई वैध अभिलेख नहीं दिखाया जा सका*


डीएम के आदेश पर नोडल अधिकारी ने मौके पर छापा मारा तो अस्पताल में मरीज भर्ती मिले, दवाएं भी पाई गईं, लेकिन कोई वैध अभिलेख नहीं दिखाया जा सका। तत्पश्चात अस्पताल को सील कर संचालक ए.के. पासवान को पुलिस के हवाले कर दिया गया।इसी क्रम में गैसिंगपुर में चल रहे एक और अवैध क्लीनिक को भी सीज किया गया। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों और क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर ताले लटकते नजर आए। नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.