यूपी ट्रेंड शो स्वदेशी मेला का सहकारिता मंत्री ने उद्घाटन
यूपी ट्रेंड शो स्वदेशी मेला का सहकारिता मंत्री ने उद्घाटन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के शहीद उद्यान पार्क में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस राठौर ने फीता काटकर किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित स्टाल पर जाकर देखा। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण किया।
मायावती पर अखिलेश के बयान पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि" देखिये ऐसा है कि उन्होंने अम्बेडकर जी के नाम पर मेडिकल कालेज बना था कन्नौज में उसका नाम बदलवाने का काम किया है तमात ऐसे प्रतीक व स्मारक जिनका नामकरण बसपा सरकार में हो गया था उसका नाम को बदलने का काम इन्होंने किया था आज वह दुहाई दे रहे हैं बसपा के लिए उन्हें तो केवल वोट बैंक दिखाई पड़ता है हम भारतीय जनता पार्टी के लोग सभी की चिंता करते हैं हम सब का साथ सबका विकास की बात करते हैं उसमें जो दलित समाज है वह बहुत ही पिछड़ा हुआ था समाजवादी पार्टी दलित को धिकारने करने का काम किया था भारतीय जनता पार्टी में उनका सहज करने का काम किया उनका सम्मान देने का काम किया।
अखिलेश यादव के आजम खान पर दिए गए बयान पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि देखिए "23 महीने तक उन्हें पूछने नहीं गए और अब घड़ियालों आंसू बहाने चले गए जब वह बाहर आ गए हैं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जो रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय। टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय जाए,अखिलेश और आजम में जो गांठ पड़ी है वह कितना भी वह जोड़ना चाहे वह जुड़ने वाला नहीं है।