सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
मीडिया रायटर्स/हर्षराज सिंह
हरदोई में गुरुवार सुबह कोतवाली शहर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एनएच-731 लखनऊ–पलिया नेशनल हाईवे पर एक खड़ी कार अचानक धू-धू कर जल उठी। हादसा शहर के टीव्हीएस शोरूम के बाहर का बताया जा रहा है, जहां सड़क किनारे खड़ी मारुति अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने जब लपटें उठती देखीं, तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार कुछ देर से सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने पानी और बालू डालने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।फायर ब्रिगेड की तत्परता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।