Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 08 October 2025

युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलाः पुलिस हत्या या सड़क हादसे की आशंका पर जांच कर रही

युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलाः पुलिस हत्या या सड़क हादसे की आशंका पर जांच कर रही

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 की देर रात लखनऊ रोड पर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। पराग डेयरी के पास सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।ई सूत्रों के अनुसार, युवक का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर घसीटे जाने के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे। इन निशानों को देखकर स्थानीय लोगों ने हत्या या गंभीर सड़क हादसे की आशंका जताई है।

पुलिस को आशंका है कि युवक को किसी वाहन ने टक्कर मारने के बाद करीब 500 मीटर तक घसीटा गया होगा, या फिर उसकी हत्या कर शव को हादसे का रूप देने के लिए सड़क पर फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

 देहात कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।

 कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच के बाद ही युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी या हत्या। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.