Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 06 October 2025

हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक घायल — एएसपी आलोक राज नारायण ने दी जानकारी

हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक घायल — एएसपी आलोक राज नारायण ने दी जानकारी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

जनपद हरदोई की शाहाबाद पुलिस ने सोमवार को दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर मोबाइल छीनने और लूट जैसी वारदातों में शामिल होने का आरोप है।


सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया कि दिनांक 29 सितंबर 2025 को शाहाबाद क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर कई मोबाइल फोन लूटे थे। इन घटनाओं में मु.अ.सं. 605/25, 614/25 थाना शाहाबाद और 179/25 थाना पचदेवरा धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।


एएसपी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी पिपरिया रोड पर दिखाई दे रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रामलखन पुत्र नन्दराम निवासी अकररा रसूलपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंकित वर्मा पुत्र सुरेन्द्र निवासी रूद्रपुर थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर मौके पर दबोच लिया गया।


मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक छिना गया मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एएसपी आलोक राज नारायण ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात गिरोह के सदस्य हैं, जिनके खिलाफ कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.