हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह
कोतवाली शहर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र टकौनू उर्फ छोटकन्नू निवासी ग्राम सतौथा थाना हरपालपुर, लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर धार्मिक स्थलों से घंटों व कीमती सामान चोरी सहित कई जघन्य अपराधों में लिप्त रहने के आरोप हैं। उसके खिलाफ मु.अ.सं. 287/25 धारा 2/3 यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मुकदमा दर्ज था।
एसपी हरदोई ने मोहर्रम अली की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बावन रोड-हरदोई बाईपास की ओर आने वाला है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की, तभी आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी घायल हो गया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक HF डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। मोहर्रम अली के खिलाफ हरपालपुर, कोतवाली शहर और कोतवाली देहात थानों में चोरी, हथियार अधिनियम और गिरोहबंदी अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, निरीक्षक इख्तियार हुसैन, उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, उपनिरीक्षक वासु कुमार और हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र शाक्य की अहम भूमिका रही।