Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 05 October 2025

पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने की जरूरत नहीं: नितिन अग्रवाल

पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने की जरूरत नहीं: नितिन अग्रवाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को हरदोई पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के महेन्द्र प्लाजा होटल में व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने देश में घटाई गई GST दरों को लेकर व्यापारियों से चर्चा की। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने इंडिया-पाकिस्तान विश्व कप मैच पर कहा कि “हमें ऐसे देश से कोई संबंध रखने की जरूरत नहीं जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए।


इमरान मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि “हर किसी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”


बरेली की हालिया घटनाओं को लेकर मंत्री ने कहा कि “जिन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी।”


अवैध कब्जों पर उन्होंने कहा कि “जो लोग सरकारी जमीनों पर कब्जा करेंगे या अवैध निर्माण कराएंगे, उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा।”


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.