खेत पर जाते समय सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, बाइक सवार भी घायल
खेत पर जाते समय सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, बाइक सवार भी घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में खेत पर जा रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय वृद्ध ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।
हरपालपुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अरवल थाना क्षेत्र के शेखपुरा भट्ठा के पास की है, जहां परशुपुरवा गांव निवासी नरवीर (65) पुत्र जागेश्वर उर्फ जग्गू खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान बेहटा मुड़िया गांव निवासी राजकुमार (40) पुत्र विश्राम अपनी बाइक से तेज रफ्तार में जा रहा था, जिसने सड़क पार कर रहे वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध नरवीर की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि सांडी के पास ही नरवीर ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।