Today is 2025/12/16
राज्य / हरदोई / 04 October 2025

हरदोई के कासिमपुर थाने में बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई

हरदोई  ब्रेकिंग 


 हरदोई के कासिमपुर थाने में बड़ी लापरवाही पर कार्रवाई


एसपी हरदोई अशोक कुमार मीणा की बड़ी कार्यवाही 



 कासिमपुर थाने के उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश तत्काल प्रभाव से निलंबित।



 खनन विवाद में दो पक्षों की मारपीट पर समय रहते नहीं की गई कार्रवाई।



 16 सितंबर को अवैध मिट्टी खनन को लेकर हुई थी पहली मारपीट की घटना।



 पहली घटना पर दर्ज हुआ था केस: मु.अ.सं. 305/25, कई धाराओं में मामला दर्ज।



 उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने नहीं की अभियुक्तों पर कोई वैधानिक कार्रवाई।



 कार्रवाई की कमी से 2 अक्टूबर को दोबारा हुई हिंसक झड़प, फिर दर्ज हुआ नया मुकदमा (322/25)।



 लगातार दो घटनाओं के बाद एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराएं लागू।



 प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी, लाइन को सौंपी गई – 7 दिन में रिपोर्ट तलब।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.