Today is 2025/12/16

सेंट ज़ेवियर्स हरदोई ने 99 रनों से दर्ज़ की शानदार जीत

सेंट ज़ेवियर्स हरदोई ने 99 रनों से दर्ज़ की शानदार जीत


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

सेंट जेवियर्स स्कूल पिहानी में आज सेंट जेवियर्स हरदोई और सेंट जेवियर्स पिहानी के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर पिहानी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट जेवियर्स हरदोई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। टीम की ओर से रितेश पाल ने 49 गेंदों पर 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। उनके अलावा परमवीर ने 30 और संदीप गुप्ता ने 29 रनों का योगदान दिया। पिहानी की ओर से गौरव सिंह ने 3, जबकि अपूर्व और यश सिंह ने 2-2 विकेट लिए।


जवाब में उतरी सेंट जेवियर्स पिहानी की टीम 16 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच 99 रनों से गंवा दिया। पिहानी के लिए आर्यन त्रिपाठी ने 40, नितिन ने 20 और अपूर्व ने 14 रन बनाए। हरदोई की ओर से गेंदबाजी में रितेश पाल ने 3 विकेट, शान ने 2 विकेट जबकि शौर्य तिवारी, परमवीर, राकेश कुमार पाल, अदर्व और संदीप गुप्ता ने 1-1 विकेट हासिल किया।


शानदार प्रदर्शन के लिए रितेश पाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने नाबाद शतक (107 रन) के साथ गेंदबाजी में भी 3 विकेट झटके। मैच में अंपायरिंग श्यामू और शिवम मिश्रा ने की, जबकि स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.