Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 02 October 2025

लापता प्रधान पति ने खुद रची अपनी हत्या की साजिश, हरदोई पुलिस ने देहरादून से किया बरामद

लापता प्रधान पति ने खुद रची अपनी हत्या की साजिश, हरदोई पुलिस ने देहरादून से किया बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम बेड़ीजोर के प्रधान पति यतीश सिंह उर्फ कल्लू की गुमशुदगी का मामला आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया। बीते रविवार को अचानक लापता होने के बाद उन्होंने अपने बहनोई को फोन कर हत्या की आशंका जताई थी और खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र के मेढू गांव के पास बताया था। मौके से पुलिस को उनकी कार और मोबाइल बरामद हुआ था, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। ग्रामीणों में दहशत और प्रशासनिक हलचल का माहौल बन गया था।


मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम और पूर्वी जोन की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और सर्विलांस तकनीक की मदद से जांच शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने यतीश सिंह को देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया।


पूछताछ में यतीश ने कबूल किया कि उसने अपनी हत्या की झूठी कहानी खुद ही गढ़ी थी। कारण यह था कि उसने अपने परिचित वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू को रुपये उधार दिए थे, जिन्हें वह वापस नहीं कर रहा था। टिल्लू पर दबाव बनाने और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए यतीश ने अपनी गुमशुदगी और हत्या का नाटक रचा।


पुलिस ने यतीश को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 716/25 धारा 140 (1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


इस पूरे घटनाक्रम ने जहां पुलिस को खासी मशक्कत कराई, वहीं ग्रामीणों में फैली चिंता और प्रशासन की फजीहत भी बढ़ा दी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर और तथ्य सामने आएंगे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.