शीतला माता मंदिर सरोवर में मरी मछलियों से फैली बदबू, लापरवाही पर उठे सवाल
शीतला माता मंदिर सरोवर में मरी मछलियों से फैली बदबू, लापरवाही पर उठे सवाल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। संडीला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर परिसर के सरोवर में बुधवार को हजारों की संख्या में मरी मछलियां तैरती मिलीं। इस दृश्य ने श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को हैरान कर दिया। सरोवर से उठ रही बदबू के कारण आसपास का माहौल दूषित हो गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह स्थिति मंदिर प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का परिणाम है। उनका कहना है कि मंदिर में हर वर्ष भारी चंदा आता है, लेकिन सुविधाओं और सरोवर की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर से जुड़े जोगिंदर गुप्ता खुद को मालिक बताते हैं और आय का उपयोग केवल निजी हितों में करते हैं।
मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने भी माना कि सरोवर की देखभाल में लापरवाही बरती गई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वर्षों से सरोवर की सफाई और रखरखाव का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया।
लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने और मंदिर प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था से जुड़े इस स्थल की व्यवस्था को ठीक कराना जरूरी है, ताकि श्रद्धालु बिना असुविधा के दर्शन और पूजा कर सकें। मछलियों की मौत से सरोवर का जल भी प्रदूषित हो गया है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं।