दो साल पुराने अपहरण व हत्या कांड का खुलासा, कुएं से मिला महिला का कंकाल
दो साल पुराने अपहरण व हत्या कांड का खुलासा, कुएं से मिला महिला का कंकाल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफपुर से दो साल पहले हुई महिला सोनम (30) के अपहरण और हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। प्रेम प्रसंग में अंजाम दिए गए इस हत्याकांड का पर्दाफाश मंगलवार को हुआ। पुलिस ने मृतका का कंकाल बरामद कर लिया है और दो आरोपियों—अयूब व उसके बेटे समीदुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मसीदुल अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
छह अगस्त 2023 को गंगाराम ने अपनी बहू सोनम के अपहरण की रिपोर्ट संडीला कोतवाली में दर्ज कराई थी। सोनम घर से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी। मामले की विवेचना दो साल में छह विवेचकों ने की, लेकिन किसी को भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला। पुलिस मानकर चलती रही कि महिला अपनी मर्जी से किसी के साथ चली गई है। अंततः जब मामला लंबित विवेचनाओं की सूची में शीर्ष पर आया तो जून 2025 में सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह को विवेचना सौंपी गई।
तकनीकी जांच में सोनम की लोकेशन माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के साथ मिली। पुलिस ने मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लिया तो दोनों ने कबूल किया कि आठ अगस्त 2023 को तीनों ने मिलकर सोनम की हत्या की और शव को गांव के बाहर झाड़ियों के बीच स्थित एक सूखे कुएं में डाल दिया।
पुलिस जब अभियुक्तों की निशानदेही पर कुएं तक पहुंची तो सबसे पहले कुएं के अंदर अजगर दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को बाहर निकाला, जिसके बाद कुएं से सोनम का कंकाल, कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप बरामद किए गए। मृतका के परिजनों ने सामान देखकर सोनम की पहचान की तो वे फफक पड़े।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम और मसीदुल की पहचान रांग नंबर से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। लेकिन जब सोनम उसके साथ दिल्ली गई तो विवाद हुआ और लौटने के बाद परिवार ने हत्या की साजिश रची।
फिलहाल पुलिस ने अयूब और समीदुल को गिरफ्तार कर धारा 364, 302, 201, 120बी भादवि और एससी-एसटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी मसीदुल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस सनसनीखेज खुलासे ने पुलिस की कार्यशैली और तकनीकी जांच की अहमियत को फिर साबित किया है।