Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 30 September 2025

बरेली हिंसा को लेकर मोहम्मद तौकीर रजा पर भड़के अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, कहा तौकीर रजा जैसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए, और उन पर बुलडोजर कार्यवाही भी होनी चाहिए

 बरेली हिंसा को लेकर मोहम्मद तौकीर रजा पर भड़के अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास, कहा तौकीर रजा जैसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए, और उन पर बुलडोजर कार्यवाही भी होनी चाहिए 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। अयोध्या की हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास आज हरदोई पहुंचे हरदोई पहुंचकर उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की मीडिया से बातचीत के दौरान महंत राजू दास ने बरेली हिंसा को लेकर जमकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि जिस तरह मोहम्मद तौकीर रजा द्वारा बरेली में हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया उसको लेकर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तौकीर रजा ने मुस्लिम युवकों को आगे कर खुद AC कमरे में बैठकर हिंसा भड़काई और मुस्लिम युवकों को जेल में डलवा दिया और उन्हें पिटवाया भी तौकीर राजा द्वारा जो दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसको लेकर एनकाउंटर की कार्यवाही होनी चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि यह देश सनातन का है यहां दंगा भड़काओगे तो उसका अंजाम भी भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में ऑपरेशन लंगड़ा सहित बुलडोजर एक्शन भी करना चाहिए और जरूरत पड़े तो एनकाउंटर भी किया जाना चाहिए। इन लोगों की जो पूर्व सरकारों में उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बनाने की मानसिकता रही है उसी के चलते इन लोगों ने यह प्रयास किया था। लेकिन यहां ऐसा नहीं चलेगा यहां योगी की सरकार है यहां देंगे करोगे तो नंगे कर दिए जाओगे। सनातन हमेशा वासुदेव कुटुंबकम का पालन करता है लेकिन दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आई लव मोहम्मद को लेकर महंत राजू दास ने कहा कि या उनकी आस्था का विषय है लेकिन आस्था के नाम पर अगर सड़कों पर निकलकर बवाल करोगे दुकान लूटोगे पुलिस की वर्दी फाड़ोगे तो फिर अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहो वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार और लैपटॉप देने के बजाय तौकीर रजा जैसे लोग उनके हाथों में हथगोले और बम दे रहे हैं उन्हें आतंकवादी बनाने का प्रयास कर रहे हैं यह उन्हें खुद सोचना चाहिए। मुस्लिम युवाओं से महंत राजू दास ने कहा कि देश सबका है देश तुम्हारा है देश से प्यार करो देश की रक्षा करो अगर इसे जलाने का प्रयास करोगे तो फिर डेंटिंग पेंटिंग योगी द्वारा होगा वहीं उन्होंने कहा कि योगी जी ने जो अब बुलडोजर कार्यवाही की बात कही है वह पहले ही हो जानी चाहिए थी बहरहाल ऐसे लोगों को एनकाउंटर करना सही होगा।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.